प्रदेश के जिन डेढ़ लाख किसानों की फसल मौसम से खराब हुई, उनका 152 करोड़ का क्लेम पास… 11 अगस्त को खाते में आएंगे पैसे, जिलों में कृषि उपसंचालक दफ्तरों में पहुंच सकते हैं किसान

छत्तीसगढ़ में पिछले साल मौसम की वजह से जिन किसानों का खरीफ का धान खराब हुआ, या रबी की फसल बर्बाद हुई थी, ऐसे डेढ़ साल से ज्यादा किसानों का बीमा क्लेम भारत सरकार ने पास कर दिया है। फसल बीमा का दावा करने वाले इन किसानों के लिए 152 करोड़ रुपए पास किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 11 अगस्त को संबंधित किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। सोमवार को बीमा क्लेम का नोटिफिकेशन आते ही स्पष्ट हो जाएगा कि किन डेढ़ लाख किसानों के खाते में पैसे आए हैं। जो बचे हैं, उनके क्लेम की स्थिति भी भारत सरकार का कृषि मंत्रालय स्पष्ट कर देगा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों की आर्थिक सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हम किसानों को प्राकृतिक आपदाओं एवं फसल हानि से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के एक लाख 41 हजार किसान नुकसान के कारण फसल बीमा में भुगतान के पात्र पाए गए हैं। इनका 152 करोड़ 84 लाख रुपए का क्लेम पास किया गया है। देशभर में किसानों के बीमा दावों का निराकरण किया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ के भी किसान हैं। इनमें पिछले साल खरीफ (अधिकांशतः धान) की फसल खराब होने पर 33 हजार 943 किसानों का क्लेम मंजूर हुआ है। इन्हें 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपए सोमवार को ट्रांसफर किए जाएंगे। इसी तरह, पिछले साल ही रबी 2024-25 के एक लाख 7 हजार से ज्यादा किसानों का बीमा क्लेम स्वीकृत किया गया है, जिनके बैंक खातों में कल ही 142 करोड़ 58 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
पीएम फसल बीमा योजना में यह भुगतान 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे राजस्थान के झुंझनु में एक कार्यक्रम के जरिए सीधे आनलाइन ट्रांसफर होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। वे ही रकम वर्चुअल माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। छत्तीसगढ़ के पात्र बीमित किसानों को वर्चुअल मोड से कार्यक्रम में शामिल करने के लिए हर जिले में उप संचालक कृषि तथा विकासखण्ड कार्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी कृषक इसका हिस्सा बन सकें।