चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन को तीन महीने का एक्सटेंशन… रिटायर तो हुए पर केंद्र से सितंबर तक सीएस बने रहने का आदेश… इसके तुरंत बाद समकक्ष पद पर हो जाएगी नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर 2020 को चीफ सेक्रेटरी बने आईएएस अमिताभ जैन आज, 30 जून सोमवार को इसी पद से रिटायर ज़रूर हुए लेकिन केंद्र सरकार सितंबर तक उन्हें छत्तीसगढ़ का सीएस देखना चाहती है। इसीलिए केंद्र ने उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। इसी के साथ राज्य में नई चीफ सेक्रेटरी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अल्पविराम लग गया है। इससे पहले सरकार ने पूर्व डीजीपी आईपीएस अशोक जुनेजा को भी एक बार एक्सटेंशन दिया था। माना जा रहा है कि सरकार अमिताभ जैन के दीर्घकालीन अनुभवों का लाभ लेने के हिसाब से उन्हें तीन माह के भीतर चीफ सेक्रेटरी के समकक्ष पद पर पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्ति भी देने की तैयारी में है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक, अमिताभ जैन पहले चीफ सेक्रेटरी हैं जिन्हें एक्सटेंशन दिया गया है। वे 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं और छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के मूल निवासी हैं। उनके रिटायर होने की दशा में नए चीफ सेक्रेटरी के लिए तकनीकी तौर पर कुछ आईएएस अफसर चीफ सेक्रेटरी के लिए एलिजिबल हैं। इनमे रेणु पिल्लै, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल, मनोज पिंगुवा, रिचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकास शील के नाम हैं। इनमे एक-दो अफ़सरों के नाम भी इस पद के लिए चल रहे थे, पर बात कम से कम तीन माह के लिए तो आगे बढ़ ही गई है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ में लगभग साढ़े चार साल से सीएस हैं, और यह भी रिकॉर्ड हैं।