छत्तीसगढ़ को 50-50 हजार टन डीएपी-यूरिया अतिरिक्त मिलेंगे केंद्र से… सीएम साय की पहल पर दिल्ली में खाद मंत्री ने लगाई मोहर

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को खाद संकट से उबारने के लिए 50-50 हजार टन डीएपी और यूरिया अतिरिक्त देने का फैसला किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने हाल में इस मुद्दे पर केंद्रीय उर्वरक मंत्री जगतप्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद मंत्री रामविचार नेताम तथा छत्तीसगढ़ के सांसद मंत्री नड्डा से दिल्ली में मिले और सीएम के अतिरिक्त खाद देने के आग्रह पर फिर चर्चा की। इस आधार पर मंत्री नड्डा ने अपने मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ को 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया का आवंटन किया जाएगा।
बता दें कि इस साल केंद्र सरकार से 7 लाख 12 हजार टन, डीएपी 3 लाख 10 हजार टन तथा एमओपी 60 हजार टन छत्तीसगढ़ को देने का लक्ष्य रखा है। 11 अगस्त तक केंद्र से छत्तीसगढ़ को 6 लाख 72 हजार टन यूरिया, 2 लाख 14 हजार टन डीएपी तथा 80 हजार टन एमओपी मिल चुका है और यहां स्टोर किया जा चुका है। डीएपी की कीमी की वजह से प्रदेश में विकल्प के रूप में एनपीके का 2 लाख 37 हजार टन, एस़एसपी का 2 लाख 95 हजार टन भण्डारण किया गया है। कृषि मंत्री नेताम और सांसद संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े और रूपकुमारी चौधरी तथा राज्यसभा सांसद देवेन्द्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ में भंडारण के साैथ-साथ यूरिया और डीएपी की आपूर्ति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान मुख्य रूप से धान की फसल लेते हैं। खरीफ सीजन में किसान अगस्त-सितंबर माह में रोपा-बियासी का कार्य करते हैं। वर्तमान में रोपा-बियासी का काम तेजी से चल रहा है। इस समय धान के पौधों को तेजी से बढ़वार और बेहतर उत्पादन के मद्देनजर किसानों को इस समय ज्यादा फोस्फेटिक खाद की जरूरत पड़ती है। इन उर्वरकों की सर्वाधिक आवश्यकता अगस्त माह में होती है। इसलिए निर्धारित सप्लाई प्लान के अतिरिक्त यूरिया तथा डीएपी की 50-50 हजार टन अतिरिक्त सप्लाई देने का अनुरोध किया, जिसे मंत्री नड्डा ने स्वीकार कर लिया।