पीएम मोदी-गृहमंत्री शाह की नक्सलमुक्त भारत की कोशिशों में कामयाबी की ओर छत्तीसगढ़… सीएम साय ने फोर्स को दी बधाई
						छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सुकमा में 16 नक्सलियों के मारे जाने पर फोर्स के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलमुक्त भारत के प्रयास की दिशा में छत्तीसगढ़ में फोर्स बहुत अच्छा काम कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ 0नक्सलमुक्त हो जाएगा।
सीएम साय ने केरलापाल में फोर्स की साहसिक कार्रवाई को बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। सीएम साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने दोहराया कि हमारा लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है। यह निर्णायक मोड़ है, और हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद के दंश से पूरी तरह मुक्त होगा। सीएम साय ने यह भी कहा कि उनकी सरका्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास बहाली के लिए संकल्पबद्ध है।
				


