आज की खबर

कांग्रेस का कल, शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद… चेंबर ने समर्थन देने से किया इंकार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कवर्धा के लोहारीडीह में हिंसा-हत्या तथा जेल में बंद युवक प्रशांत साहू की मौत के विरोध में शनिवार को छ्त्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है तथा महिलाएं समेत आम लोग असुरक्षित हैं, इसलिए सभी को आगे आकर बंद को समर्थन देना चाहिए। बंद को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में तय हुआ कि सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने क्षेत्रों में बंद करवाने के लिए निकलेंगे। यही नहीं, सभी वरिष्ठ नेता अपने गृह जिला क्षेत्रों में बंद की अपील व्यापारिक संगठनों तथा आम जनता से करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने सभी व्यवसायी संगठनों से पत्र लिखकर बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है।

कम समय में दी सूचना… व्यापारी असमर्थ हैं

इधर, कांग्रेस ने व्यापारियों के संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स से बंद को समर्थन देने की अपील की थी, लेकिन देर शाम चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने एक बयान जारी कर बंद को समर्थन देने में असमर्थता जता दी है। चेंबर ने कहा कि बंद की सूचना देर से मिली, जिस वजह से फैसला करने के लिए कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है। इसलिए बंद को समर्थन नहीं दे सकते। चेंबर पदाधिकारियों ने एक बयान में कहा कि चेंबर से प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी वाले कारोबारी तथा व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं, जो फल-सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद होने से ऐसे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इतने अल्प समय में बिना पूर्व सूचना अथवा व्यापारिक संघों की बैठक लिए बगैर छत्तीसगढ़ बंद  का समर्थन करने में चेंबर असमर्थ हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button