प्रकाश स्तंभ

जापान से बड़े निवेश की संभावनाएं बढ़ीं… सीएम साय और वहां की बड़ी कंपनी के मालिकों से बैठक

छत्तीसगढ़ में विभिन्न सेक्टर्स, खासकर आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी में जापान से जल्दी ही बड़ा निवेश प्रपोजल आने की संभावना है। जापान प्रवास के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने आज, 23 अगस्त को टोकियो में बड़ी कंपनी  @JETRO_InvestJP के नाकाजो काज़ुया, एंडी युजी और हारा हारुनोबू के साथ बैठक की है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।

सीएम साय ने इस बैठक के बाद मीडिया को बताया कि हमने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जेट्रो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि सीएम साय और उनकी टीम टोकियो के बाद ओसाका जाएगी। इस दौरान कई बड़ी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में अपनी यूनिट स्थापित करने तथा इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button