आज की खबरआम चुनाव

अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बुलाई पहली कार्यकारिणी बैठक… अग्रवाल सभा ने लिया नया भवन बनाने का फैसला… युवा मंडल में सौरभ और कंचन अध्यक्ष मनोनीत

अग्रवाल सभा रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने गुरुवार को शांतिनगर के विमतारा सभागार में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, जिसमें शहर के अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सभी समितियों और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय देने के साथ-साथ युवक अग्रवाल मंडल और युवती अग्रवाल मंडल के अध्यक्षों का ऐलान भी कर दिया। इसके अनुसार युवक मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल और युवती मंडल की अध्यक्ष कंचन अग्रवाल बनाई गई हैं।

इसी बैठक में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अग्रवाल समाज का नया भवन बनाने की घोषणा भी की है। पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज ऐसा भवन बनाएगा, जो आने वाले समय में समाज की हर जरूरत को पूरा करेगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों से भागीदारी की अपील की गई। इस बैठक को हनुमान प्रसाद अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और सुभाष अग्रवाल (वंदना ग्रुप) ने भी संबोधित किया। बैठक में संगठन मंत्री योगी अग्रवाल ने नवगठित मोहल्ला समितियों के संयोजक एवं सहसंयोजकों की घोषणा भी की है।

अग्रवाल सभा रायपुर के प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रसेन जयंती प्रभारी आनंद गोयल होंगे, जबकि कैलाश अग्रवाल को शोभायात्रा प्रभारी बनाया गया है। बैठक में आए समस्त पदाधिकारियों ने समाज के हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने सहित सभी सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी का आश्वासन दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button