आज की खबर

मैनपाट चिंतन शिविर में अध्यक्ष नड्डा की हिदायत… सांसद-विधायकों को संगठन से तालमेल बढ़ाना है… धरातल पर उतारकर काम करने पर फोकस

मैनपाट में भारतीय जानता पार्टी के तीन दिन चलने वाले चिंतन-प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को हिदायत दी कि वे संगठन से समन्वय बढ़ाएँ और धरातल पर उतारकर काम करें। इस चिंतन शिविर में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हैं। अध्यक्ष नड्डा ने न केवल सामाजिक जागरूकता को बल दिया, बल्कि सांसदों और विधायकों को आगामी कार्ययोजनाओं के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा, संगठन की भूमिका, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा भी की।

अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को सरगुजा  के कमलेश्वरपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ लगाया। इसके बाद इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। शिविर में सीएम साय के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन  नबीन, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत दोनों डिप्टी सीएम, सभी मंत्री, सांसद और विधायक  उपस्थित थे।

चिंतन शिविर में अध्यक्ष नड्डा ने सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी। बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई। अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने पार्टी के सभी सांसों एवं विधायकों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर पहुंचाने की अपील की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button