रावतपुरा सरकार पर सीबीआई ने एफआईआर की… मामला मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए रिश्वत का… पूर्व आईएफएस संजय शुक्ला पर भी मामला

रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए रिश्वत के मामले में बड़ी खबर आई है कि सीबीआई ने रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार) के खिलाफ भी एफआईआर कर ली हैं। वे रावतपुरा ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसने मेडिकल कॉलेज भी है। सीबीआई मान्यता के लिए मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आई एनएमसी टीम के तीन डॉक्टर्स समेत छह लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। सभी को रिमांड में लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है, जो 7 जुलाई तक चलेगी। रावतपुरा सरकार के अलावा सीबीआई ने पूर्व आईएफएस अफसर डॉ संजय शुक्ला के ख़िलाफ़ भी केस दर्र्ज किया है। संजय शुक्ला अभी रेरा के चेयरमैन भी हैं। इनके अलावा रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डॉ अतिन कुंडू पर भी एफआईआर की गई है।
बता दें कि सीबीआई इस केस में एनएमसी टीम के तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों डा. मंजुप्पा सीएन, डा. चैत्रा एमएस और डा. अशोक शेलके के अलावा रावतपुरा संस्थान के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, सतीश और रविचंद्र को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसी पूछताछ के आधार पर रावतपुरा सरकार और डॉ संजय शुक्ला का नाम आया हैं। गिरफ्तार आरोपी पूछताछ के बाद 7 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद फिर कोर्ट में पेश किए जाएंगे।