आज की खबर

पाकिस्तान की हेरोइन रायपुर भेजने वाले 3 स्मगलर पंजाब से अरेस्ट… इंटीरियर डिजाइनर से संपर्क में मोतीनगर के युवक पर भी केस… एसएसपी बोले- कार्टेल में कोई नहीं बचेगा

राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच और पुलिस की स्पेशल टीम ने पाकिस्तान से से हेरोइन और अफीम लाकर रायपुर और आसपास सप्लाई करने वाले पंजाब के तीन इंटरस्टेट ड्रग्स स्मगलर्स को पंजाब के अलग-अलग हिस्से से दबोच लिया है। इसी तरह, रायपुर में ड्र्ग सप्लाई में पकड़ी गई इंटीरियर डिजाइन 28 साल की नव्या मलिक के दोस्त अयान परवेज को पैडलिंग का मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स एक्ट (एनडीपीएस) में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने ड्र्ग्स रैकेट में नए आरोपियों का खुलासा किया और कहा कि ड्रग्स रैकेट में शामिल कोई भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस मामले ने पिछले कुछ दिन से राजधानी में खलबली मचा रखी है। अभी पुलिस के पास अलग-अलग मोबाइल फोन्स के एनलिसिस के बाद दो दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों के नाम आए हैं। सभी की भूमिका को बारीकी से वेरिफाई किया जा रहा है। आला अफसरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जो नाम आ रहे हैं, उनकी ड्र्ग रैकेट और पैडलिंग में भूमिका नहीं होगी, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन ड्र्ग्स सप्लाई में जिनके लिप्त होने के पुख्ता प्रमाण मिलते जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

राजधानी रायपुर में करीब 15 दिन पहले एक करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई थी। पिछले 10 दिन में दो अलग-अलग जगह से 70 लाख रुपए से ज्यादा की हेरोइन और अफीम पकड़ी जा चुकी है। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यहां ड्रग्स सप्लाई के लिए देशभर में जो लोग जिम्मेदार हैं, सभी को पकड़कर लाया जाएगा। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने इंस्पेक्टर क्राइम परेश पांडे समेत क्राइम ब्रांच और तीन थानों की टीमों को इस ड्रग कारटेल की जड़े खोदने में लगा रखा है। एसएसपी डा. सिंह ने बताया कि पंजाब के जिस युवक लवजीत सिंह को यहां एक करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था, उसे पाकिस्तान से लाई गई ड्रग्स देने वाले अमृतसर के चरणजीत सिंह उर्फ चांद तथा गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। इसी तरह, करीब 30 लाख रुपए की हेरोइन और अफीम रायपुर के रूपिंदर सिंह और पाब्लो से पकड़ी गई थी, उसे यह माल देने वाले अमृतसर के ही जशनदीप सिंह उर्फ लव को क्राइम ब्रांच अरेस्ट करके यहां लेकर आई है।

युवती के साथी अयान परवेज पर भी सेम केस

रायपुर पुलिस ने देवेंद्रनगर ओवरब्रिज के नीचे चार लोगों को करीब 30 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स के साथ कुछ दिन पहले पकड़ा था। उस रैकेट की निगरानाी के आधार पर तीन दिन पहले शहर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ चल रही है। इस आधार पर पुलिस ने ड्रग्स पैडलिंग में लिप्तता पाए जाने के बाद रायपुर के मोतीनगर में रहनेवाले अयान परवेज नाम के युवक को भी नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले की भी बारीकी से विवेचना की जा रही है, क्योंकि इंटीरियर डिजाइनर के राजधानी के कई हाईप्रोफाइल पार्टीबाज युवकों से लगातार संपर्क का पता चला है। पुलिस इस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है कि इन युवकों में से ड्र्ग्स रैकेट में किनता इन्वाल्वमेंट है। चूंकि मामला हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है, इसलिए आईजी के निर्देश पर एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह इसकी सीधे मानीटरिंग भी कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button