आज की खबर
विधानसभा सेशन से पहले साय कैबिनेट की 10 दिसंबर को फिर बैठक… धर्मांतरण समेत कुछ विधेयक, रणनीति पर चर्चा संभव

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक विधानसभा के शीत सत्र से ठीक पहले बुलाई गई है। साय कैबिनेट 10 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में बैठेगी। शीत सत्र 14 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन समेत कुछ विधेयक विचारार्थ लाए जा सकते हैं। साय कैबिनेट में आने वाले चार दिन के सत्र में सरकार की रणनीति पर भी बात हो जाएगी। हालांकि इस बैठक का ऑफिशियल एजेंडा नहीं मिला है। आमतौर से विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट बैठक की परंपरा भी है। अभी प्रदेश में धान खरीदी चल रही है। सरकार ने हाल में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की घोषणा की है। इनसे संबंधित औपचारिक प्रक्रिया पर भी साय कैबिनेट में विचार हो सकता है।



