आज की खबर
साय कैबिनेट की दिसंबर में तीसरी बार बैठक 31 को… एक माह में कैबिनेट की तीन बैठकें बहुत रेयर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। पिछली कुछ सरकारों के दौरान ऐसा एकाध बार ही हुआ होगा कि एक माह में तीन बार कैबिनेट की बैठक हुई। इस माह साय कैबिनेट कि पहली बैठक 3 दिसंबर को हुई थी। दूसरी कैबिनेट मीटिंग विधानसभा से पहले 10 दिसंबर को आयोजित की गई। अब साय सरकार की इस माह की तीसरी कैबिनेट मीटिंग 31 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई है। इस मीटिंग के एजेंडा का पता नहीं है। रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने और धर्मांतरण संशोधन विधेयक पर अब भी मंथन चल रहा है। साय सरकार वर्ष 2026 को महतारी गौरव वर्ष के के रूप में मनाने जा रही है। इस संबंध में कैबिनेट में विचार-विमर्श के बाद कुछ घोषणाओं को अंतिम रूप दिया जा सकता है।



