बसों का कवरेज कम, इसलिए नया रायपुर में 40 ई-रिक्शे शुरू… जंगल सफारी-एयरपोर्ट तक चलेंगे, फेयर भी कम… सभी ई-रिक्शे महिलाओं के

नया रायपुर में बसें हर जगह नहीं जातीं, इस बड़ी कमी को पूरा करने के लिए शुक्रवार को वहां ई-रिक्शे शुरू कर दिए गए हैं। पहले चरण में 40 ई-रिक्शे शुरू हुए हैं। ये पूरे नया रायपुर के साथ-साथ एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी देंगे, लेकिन शहर में नहीं आएंगे। ई-रिक्शों का फेयर उतना ही होगा जितना रायपुर में है, यानी 10-20 रुपए तक, जबकि वहां दूरी ज्यादा है। सीएम विष्णुदेव साय ने इन ई-रिक्शों को हरी झंडी दिखाई है। ये रिक्शे तीन ग्राम संगठनों की कुल 40 महिलाओं के हैं, जिन्हें ज्यादातर वही चलाएंगी। ई-ऑटो रिक्शे नया रायपुर का 130 किमी का एरिया कवर करेंगे। इनमें आवासीय इलाकों, दफ्तरों, सीबीडी स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी तक की कनेक्टिविटी मिलेगी।
नया रायपुर में ई-रिक्शे अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) और ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के सहयोग से शुरू किए गए हैं। सीएम साय ने सादे समारोह में ई-रिक्शों को रवाना किया। इस समारोह में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी दयानंद, उद्योग सचिव रजत कुमार, आवास पर्यावरण सचिव अंकित आनंद और एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार भी थे। सीएम साय ने कहा कि यह परिवहन सेवा के साथ-साथ महिलाओं के स्वावलंबन को बढ़ाने की सरकार की सशक्त कोशिश है। यह सेवा स्थानीय परिवहन के क्षेत्र में मॉडल बनकर उभरेगी। इससे नवा रायपुर के निवासियों तथा वहां आने-जाने वालों को किफायती और प्रदूषण रहित परिवहन मिलेगा।