आज की खबर

Breaking News : इधर छत्तीसगढ़ में खात्मा, उधर माओवादियों ने ओड़िशा में विस्फोटक से भरा ट्रक लूटा… तीन राज्यों की सीमाओं पर अलर्ट

छत्तीसगढ़ में फोर्स माओवादियों का लगभग खात्मा कर रही है, उधर ओड़िशा-झारखंड सीमा पर छत्तीसगढ़ से कुछ दूर माओवादियों ने दो टन विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया है। कुछ रिपोर्ट्स में चार टन विस्फोटक होने की बात आ रही है। यह ट्रक राउरकेला के केबलांग इलाके की बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था। इस बड़ी लूट के बाद ओड़िशा और झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की  दोनों राज्यों से लगी सीमाओं पर फोर्स अलर्ट पर है। इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार वारदात सुबह 10 बजे हुई है। नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को सड़रक पर रोका और ड्राइवर को बंधक बना लिया। इसके बाद ट्रक के घने जंगलों में ले गए। अभी यह सूचना नहीं मिली है कि लूटा गया ट्रक और ड्राइवर मिल पाए हैं या नहीं। जिस इलाके में लूट की वारदात हुई है, वह नक्सल प्रभावित है। पता चला है कि इस इलाके में फोर्स ने हफ्तेभर का कंबाइंड एंटी नक्सल आपरेशन भी चलाया था। हालांकि यहां फोर्स को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन नक्सली बड़ी वारदात करने में कामयाब हो गए। विस्फोटकों की इतनी बड़ी लूट को तीनों राज्यों की पुलिस ने गंभीरता से लिया है, क्योंकि जाहिर है कि नक्सली इसका इस्तेमाल फोर्स के खिलाफ ही करेंगे।

छत्तीसगढ़ में पिछले सात-आठ माह से कामयाब नक्सल आपरेशंस और शीर्ष नक्सल नेता बसवराजू के मारे जाने के बाद बस्तर में माओवादी संगठन छिन्न-भिन्न हो गया है, लेकिन ओड़िशा में नक्सलियों के फैलाव को लेकर फोर्स में उच्चस्तर पर मंथन शुरू हो सकता है। राउरकेला समेत ओड़िशा और झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों का टैरेन वैसा ही है, जैसा बस्तर में है। इसलिए यहां अपनाई गई रणनीति पर अब वहां अमल होने की संभावना है, ताकि वहां भी नक्सलवाद को खात्मे तक पहुंचाया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button