आज की खबर

दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे लोहारीडीह… मृतक प्रशांत के घर जाकर दिया 10 लाख का चेक… गांव को हर संभव मदद का वादा

कवर्धा के लोहारीडीह में हिंसा-हत्या और जेल में प्रशांत साहू नाम के युवक की मौत को लेकर चल रहे भारी बवाल के बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा लोहारीडीह पहुंचे। दोनों मृतक प्रशांत के घर गए और परिजनों को सीएम विष्णुदेव साय की ओर से घोषित 10 लाख रुपए की सहायता का चेक दिया। डिप्टी सीएम साव और डिप्टी सीएम शर्मा ने गांववालों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान बातचीत में दोनों ने सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि लोहारीडीह गांव की सभी जरूरतों की व्यवस्था सरकार करेगी तथा वहां लोगों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है, लोहारीडीह में रविवार को कांग्रेस नेता शिवप्रसाद साहू की मध्यप्रदेश में पेड़ से लटकी लाश मिलने के बाद लोहारीडीह में हिंसा भड़क गई थी और ग्रामीणों की भीड़ ने भाजपा नेता रघुनाथ साहू को उसके घर के भीतर ही जलाकर मार डाला था। इसके बाद मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव पर हमला भी हुआ था। अगले दिन गांववालों की गिरफ्तारी हुई और 61 लोगों को जेल भेजा गया, तो जेल में प्रशांस नाम के युवक की मौत हो गई थी। पुलिस पिटाई की वजह से मौत का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बवाल मचा दिया और पूर्व साीएम भूपेश बघेल दो बार लोहारीडीह चले गए। शनिवार को दोनों डिप्टी सीएम के लोहारीडीह जाने को इसीलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले, डिप्टी सीएम शर्मा इसी गांव की दुर्ग जेल में बंद दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं से मिलने के लिए पहुंचे और उनका हालचाल जाना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button