आज की खबर

ओबीसी आरक्षण पर भाजपा का बड़ा बयान… पिछड़ों को हमारे प्रयासों से 50 फीसदी रिजर्वेशन… सामान्य सीटों पर भी ओबीसी को दिए जाएंगे टिकट

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा ने विपक्षी कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि सरकार और भाजपा के प्रयासों से ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, जबकि कांग्रेस इसे शून्य करवाना चाहती थी। नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में अनारक्षित यानी सामान्य सीटों पर भी पिछड़े वर्ग को अधिक प्रतिनिधित्व, यानी टिकट दिए जाएंगे। ओबीसी आरक्षण की स्थिति बहाल रहेगी, इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी।

प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है, वह मुद्दों के अभाव से जूझ रही है राजनीतिक पतन की तरफ बढ़ रही है इसलिए वर्ग संघर्ष की बात करना, माहौल खराब करने का प्रयास करना और षड्यंत्र करना, कांग्रेस का यही काम रह गया है। कांग्रेस ने तो ओबीसी आरक्षण के विरोध में कोर्ट जाने वाले और ओबीसी का आरक्षण रोकने वाले लोगों को पुरस्कृत करने का काम किया है। भाजपा ऐसी सभी षडयंत्रों को उजागर करती रहेगी, कांग्रेस का झूठ चलने नहीं देंगे। प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव ने विस्तार से आरक्षण के प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ओबीसी विरोधी रही है, आरक्षण के खिलाफ रही है। डिप्टी सीएम साव ने ओबीसी आरक्षण को लेकर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के मुताबिक ओबीसी को आरक्षण देने के लिए ट्रिपल टेस्ट करना अर्थात् आयोग का गठन करना एवं उसकी अनुशंसा को राज्य सरकार द्वारा स्वीकार करना बंधनकारी है। मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा जैसे राज्यों ने भी इसी का पालन करते हुए ओबीसी के लिए प्रावधान कर चुनाव करवाया है। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी तथा सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button