आज की खबर

राजनांदगांव में 300 करोड़ के सड़क ठेके पर भाजपा सांसद पांडे ने लगाए गंभीर आरोप… कांट्रेक्टर के सत्तारूढ़ दल में अच्छे ताल्लुक़ात, इसलिए मची खलबली

राजनांदगांव से मानपुर तक 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई सड़क का ठेका हासिल करने कांट्रेक्टर के खिलाफ भाजपा सांसद संतोष पार्टी ने खुले तौर पर गड़बड़ी और साजिश के आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। जिस अमर बिल्डर्स को कांट्रैक्ट दिया गया है, पूरे राजनांदगांव और प्रदेश के ठेकेदारों में चर्चा है कि उसके सत्तारूढ़ दल में कई प्रभावशाली लोगों से अच्छे ताल्लुक़ात हैं। ऐसे में भाजपा सांसद की ओर से लगाए गए आरोपों से काफ़ी हलचल है। सांसद पांडेय ने न सिर्फ़ मीडिया के सामने खुले आरोप लगाए हैं, बल्कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी सचिव को पत्र लिखकर टेंडर पर  रोक लगाने की मांग तक कर डाली है।

सांसद संतोष पांडे की चिट्ठी मीडिया तक पहुंची है। इसके मुताबिक राजनांदगांव से अंबागढ़ चौकी के रास्ते मोहला-मानपुर तक लगभग 95 किमी सड़क के निर्माण के लिए केंद्र ने करीब 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। सड़क का ठेका हो चुका है और सांसद ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि  पूर्व में यह टेंडर 20 प्रतिशत बिलो में स्वीकृत किया गया था। बाद में उसे 17 प्रतिशत बिलो कर दिया गया। इससे सरकार को 8 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि अमर बिल्डर्स द्वारा वर्क इन हैंड्स यानि निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी छुपाई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button