आज की खबर
बिलासपुर में कोनी-मोपका बायपास का निर्माण मंज़ूर… 13.4 किमी सड़क 60 करोड़ रु से बनेगी… तकनीकी स्वीकृति के साथ जल्द टेंडर के आदेश

छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर के बेहद महत्वपूर्ण कोनी-मोपका बायपास के निर्माण के लिए करीब 60 करोड़ रुपए के बजट को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। इसी के साथ इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी करने का रास्ता साफ़ हो गया है। यह बायपास रोड 13.4 किमी लंबा है। पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति की सूचना बिलासपुर ई ई को भेज दी गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने निर्देश दिए हैं कि तकनीकी स्वीकृति के तुरंत बाद टेंडर किया जाए। इससे सड़क का निर्माण कार्य दो माह के भीतर शुरू किया जा सकता है।