आज की खबर

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर दूसरा एयरपोर्ट, जहां रात में होगी विमानों की लैंडिंग… मार्च तक तैयार हो जाएगा नाइट लैंडिंग सिस्टम, 50 करोड़ रुपए मंज़ूर

राजधानी रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ में बिलासपुर एयरपोर्ट दूसरा होगा, जहां विमानों की रात में लैंडिंग (नाइट लैंडिंग) के सिस्टम पर काम शुरू हो रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा मार्च अंत तक मिलने की संभावना है। सिर्फ यही नहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290.80 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया है। साथ ही नाइट लैंडिंग समेत कई सुविधाएं डेवलप करने के लिए 50.60 करोड़ रुपए का फंड भी दिया है।

​बिलासपुर एयरपोर्ट पर जो प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं, उनमे एयरपोर्ट को ​4-C श्रेणी में अपग्रेड करना भी है। इससे वहाँ बड़े कमर्शियल विमानों के संचालन का रास्ता साफ होगा। विमानों की नाइट लैंडिंग फरवरी-मार्च से शुरू करने का उल्लेख पहले भी किया जा चुका है। इसके साथ रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद काम जल्दी शुरू हो जाएगा। ​इसके लिए उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने सेना के आधिपत्य वाली जमीन को राज्य शासन को हस्तांतरित करने में उनके त्वरित सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति राज्य सरकार की ओर से राशि जारी करने और प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए भी आभार प्रकट किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button