आज की खबर

बस्तर में माओवादियों का फिर बड़ा सरेंडर… 21 हार्डकोर नक्सलियों ने 18 ऑटोमैटिक राइफल्स के साथ किया आत्मसमर्पण… केशकाल इलाके में भी सफाया

दुर्गम अबूझमाड़ और लगे इलाकों में सक्रिय हार्डकोर नक्सलियों के हथियार डालने का सिलसिला जारी है। रविवार को केशकाल इलाके के 21 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। माओवादी अपने साथ 03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, छह 303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें और 01 बीजीएल वैपन लेकर पहुंचे हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने सरेंडर की पुष्टि की है।
फोर्स के मुताबिक़ सरेंडर करनेवाले माओवादी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी / किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं। इनमे डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल है। इनमें 04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 08 पार्टी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 08 पुरुष हैं। अफ़सरों ने बताया कि इन माओवादियों के समाज में पुनर्वास और पुनर्समावेशन के लिए आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button