आज की खबर

विमान यात्रियों को बड़ी राहत… डीजीसीए ने पायलट-क्रू मेंबर्स की छुट्टी वाला नियम रोका… भीड़ क्लियर होने लगेगी एयरपोर्ट्स से

घरेलू हवाई सेवा का इस्तेमाल करने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर ये है कि कल से फ्लाइट लेट या कैंसिल होने की तकलीफ़ खत्म होने लगेगी। दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमान कंपनियों, विशेषकर इंडिगो (IndiGo) के सामने आए परिचालन संकट और सैकड़ों उड़ानों के रद्द होने के बाद पायलटों के साप्ताहिक विश्राम (weekly rest) से जुड़े अपने एक निर्देश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। इस फैसले से एयरलाइंस को बड़ी राहत मिली है।

डीजीसीए ने उस आदेश को वापस लिया है जिसमें कहा गया था कि चालक दल के सदस्यों के अनिवार्य आराम के घंटों को साप्ताहिक अवकाश से अलग रखना आवश्यक होगा और छुट्टियों को साप्ताहिक आराम के बदले इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह फैसला मौजूदा परिचालन में आ रही बाधाओं, इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइटों के रद्द होने और एयरलाइंस द्वारा किए गए अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि हवाई संचालन में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइंस को पायलटों की कमी के कारण भारी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस यू-टर्न के बाद, उम्मीद है कि विमान कंपनियों का परिचालन जल्द ही सामान्य हो सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button