आज की खबर
पीएससी स्कैम में बड़ी खबर : जेल में बंद पूरे आईएएस सोनवानी के बेटे-भतीजे, उद्योगपति गोयल के बेटे-बहू को हाईकोर्ट से बेल
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) स्कैम में बिलासपुर से बड़ी खबर यह आई है कि हाईकोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस-चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे साहिल सोनवानी और भतीजे नितेश सोनवानी, उद्योगपति एसके गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को जमानत दे दी है। चारों डिप्टी कलेक्टर चयनित हुए थे। सीबीआई की ओर से पीएससी स्कैम में आरोपी बनाए जाने के बाद से ये चारों भी जेल में हैं।
हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज मैथिल और जस्टिस प्रसन्न बी वारले की पीठ ने बुधवार को सुनवाई के बाद चारों की जमानत मंज़ूर की। सीबीआई ने जमानत पर आपत्ति की थी। सीबीआई की आपत्ति तथा बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत के आदेश दिए। अभी केवल जमानत के आदेश की जानकारी आई है, ब्यौरे की प्रतीक्षा है।



