आज की खबर

बड़ी खबर : राजिम कुंभ के दौरान वहां की शराब दुकानें 15 दिन बंद… आसपास की मटन-चिकन शॉप, बिरयानी होटल भी होंगे शिफ्ट

इस बार राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान शराब और मांस की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध लागू किया गया है। गरियाबंद प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आस्था और क्षेत्र की धार्मिक पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुंभ मेले के दौरान राजिम और आसपास की चयनित शराब दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह मेला 1 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक चलेगा।
इसी तरह, स्थानीय प्रशासन और राजिम नगर पंचायत ने मेला क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर स्थित मांस और बिरयानी की दुकानों को बंद करने या उन्हें स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। हाल ही में कई पार्षदों और स्थानीय निवासियों ने राजिम को ‘धर्म नगरी’ बताते हुए नॉन-वेज पर पूर्ण बैन की मांग की थी। संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और स्वच्छता के साथ-साथ धार्मिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button