बड़ी खबर : एसआईआर SIR में फॉर्म जमा करने की तारीख एक हफ्ते बढ़ी… बीएलओ 4 के बजाय अब 11 दिसंबर तक लेंगे फॉर्म… शेष शेड्यूल भी सात दिन आगे
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समय सीमा एक हफ़्ते बढ़ा दी है। मतदाता सूची अपडेट का काम जो पहले 4 दिसंबर तक पूरा किया जाना था, वो अब 11 दिसंबर तक चलेगा। यानी अब बीएलओ को फॉर्म यानी वोटर वेरीफिकेशन 11 दिसंबर तक दिया जा सकेगा। साथ ही प्रारंभिक मतदाता सूची अब 9 दिसंबर की बजाय 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। बढ़ी हुई समय सीमा अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बंगाल में लागू होगी।
आयोग के इस फैसले से लोगों को अपने नाम, पता या अन्य विवरण वोटर लिस्ट में ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा, ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। आयोग का यह नया आदेश पहले जारा किए गए निर्देशों की जगह लागू होगा। इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी राज्यों में मतदाता सूची जितनी संभव हो सके उतनी सटीक और अपडेटेड रहे। गौरतलब है कि केरल।ने स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी।
SIR का संशोधित कार्यक्रम
- 4 दिसंबर तक होने वाली गणना 11 दिसंबर तक।
- 12 से 15 दिसंबर तक ड्राफ्ट रोल की तैयारी।
- प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर तक।
- दावे-आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026।



