आज की खबर

बड़ी खबर : CBI ने आईपीएस-सीपीएस अफसर ही नहीं, महादेव एप केस में सौ पुलिसवालों को दिए नोटिस… पिछली सरकार में सट्टा केस पकड़ने वालों को बयान के लिए बुलाया

महादेव एप आनलाइन सट्टे के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कैंप बनाकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक आईपीएस और एएसपी रैंक के अफसर समेत दर्जनभर पुलिसवालों से घंटों पूछताछ की जा चुकी है। कुछ और आला अफसरों को बयान के लिए हाजिर होने का नोटिस दिया गया है। नोटिसों की पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि सीबीआई ने महादेव एप आनलाइन सट्टे की जांच में उन सभी पुलिसवालों को समन किया है, जिन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल में महादेव सट्टा के केस पकड़े थे और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। सूत्रों के मुताबिक इन पुलिसवालों से यह पूछा जा रहा है कि आनलाइन सट्टे की सूचना कहां से मिली थी, अगर ऊपर से टिप आई थी तो किसने दी थी, आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम कहीं किसी के निर्देश पर तो नहीं किया गया था वगैरह।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई छत्तीसगढ़ में महादेव आनलाइन सट्टा एप से जुड़े स्कैम की फाइनल इन्वेस्टिगेशन में लग गई है। इस संबंध में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस दिए जाने की खबर है। सभी को अलग-अलग तारीखों पर बयान के लिए रायपुर बुलाया गया है। इस मामले में एक आईपीएस अफसर और छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसपी रैंक के दो अफसरों को बुलाकर घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है। पूर्व सरकार से जुड़े एक और व्यक्ति को बुलाकर बयान लिया गया है। बाकी को एक-एक कर बुलाया जा रहा है। सूत्रों ने इस बात से इंकार नहीं किया कि जिन्हें बुलाया जा रहा है, उनमें आईपीएस या राज्यसेवा के आला पुलिस अफसरों के नाम नहीं हैं। अर्थात, अगले कुछ दिन में ऐसे नाम भी बयान के लिए सीबीआई कैंप में पहुंच सकते हैं, जो प्रदेश को चौंकाने वाले होंगे। सूत्रों के अनुसार डेढ़ सौ लोगों के बयानों से ऐसे कई टिप मिलेंगे, जो इस केस में कड़ियों को जोड़ सकते हैं। शराब स्कैम में ईडी की ओर से कई अहम गिरफ्तारियों के  बाद अगले 15 दिन तक महादेव आनलाइन सट्टा एप की सीबीआई जांच प्रदेश में खलबली मचाए रखेगी, ऐसा सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button