आज की खबर
बड़ा नक्सली कमांडर पापाराव मुठभेड़ में बचकर निकल भागा… फोर्स नेशनल पार्क को छानने के बाद चार शव लेकर लौटी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित इंद्रावती नेशनल पार्क में शनिवार को फोर्स से घिरा बड़ा नक्सली कमांडर पापाराव भाग निकलने में कामयाब हो गया। फोर्स ने नेशनल पार्क का बड़ा एरिया छान मारा लेकिन पापाराव नहीं मिला। हालांकि फोर्स को सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ में मारे गए चारों माओवादियों के शव मिल गए, जिन्हें लेकर जवान आज बीजापुर लौट आए।
नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित कुल 4 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में दिलीप बेड़जा (DVCM) भी शामिल है, जो नेशनल पार्क एरिया कमेटी का प्रभारी था और उस पर लाखों रुपये का इनाम था।खुफिया सूचनाओं के अनुसार, कुख्यात नक्सली नेता पापा राव की भी वहां मौजूदगी थीं। हालांकि वह बच निकलने में सफल रहा। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से AK-47, .303 राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।इस संयुक्त ऑपरेशन में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CoBRA (कोबरा कमांडो) के जवान शामिल थे। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि अब यह नेशनल पार्क क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त होने की ओर है।



