आज की खबर
रायपुर पुलिस के मैदानी अमले में बड़ा बदलाव… एसएसपी डॉ लाल उमेद ने 15 थानेदार, 62 एएसआई का किया ट्रांसफर

राजधानी रायपुर और ज़िले के मैदानी अफसरों को बदल दिया है। एसएसपी ने 15 सब इंस्पेक्टर और 62 एएसआई को इधर से उधर कर दिया है। थानों में पदस्थ कई अफसरों को दूसरे काम में लगाया गया है। पुलिस रिज़र्व लाइन से एसआई और एएसआई को निकालकर थानों में भेजा गया है। टिकरापारा थाने से चार एएसआई बदल दिए हैं। खमतराई और पंडरी समेत कुछ थानों से तीन-तीन एएसआई दूसरी जगह तैनात कर दिए गए। सब इंस्पेक्टरों की तबादला सूची में भी क्राइम ब्रांच समेत कई थाने प्रभावित हुए हैं। सभी को नई पदस्थापना पर पहुँचने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
एसआई और एएसआई की तबादला सूची


