विधायक कवासी, भाटिया से जेल जाकर मिले भूपेश… चेताया- सब जान लें, वक्त बदलते देर नहीं लगती… दोनों बीमार हैं, इलाज हो

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शराब स्कैम में जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और विजय भाटिया से मुलाक़ात की है। लखमा पिछली भूपेश सरकार में आभारी मंत्री भी थे। कारोबारी भाटिया पूर्व सीएम के दोस्त माने जाते हैं और राजनैतिक व्यक्ति नहीं है। दोनों से जेल में मुलाकात के बाद भूपेश ने एक बार फिर चेताया है कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, समय बदलते देर नहीं लगती। इसलिए दोनों को पर्याप्त इलाज उपलब्ध करवाया जाए।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा- पूर्व मंत्री कवासी लखमा और विजय भाटिया दोनों से मैंने मुलाकात (जेल में जाकर) की है। दोनों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कवासी लखमा दिल के मरीज हैं, जबकि विजय भाटिया को एल्ब्यूमिन लगता है कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस बल उपलब्ध ना कराने की वजह से दोनों को इलाज नहीं मिल रहा है।
फिर भूपेश बघेल ने लिखा- सरकार और शासन में बैठे हुए लोगों से मैं कहना चाहूँगा कि समय बदलते देर नहीं लगती। व्यक्तिगत दुश्मन के तौर पर व्यवहार करना अनुचित है। बता दें कि भूपेश पूर्व में भी एक-दो बार ऐसी चेतावनी दे चुके हैं।