भूपेश बघेल और पत्नी ने ईडी आफिस में बेटे चैतन्य से 30 मिनट की मुलाकात थी, इतनी ही अनुमति थी… बाहर आकर कहा- जो अडानी के खिलाफ बोलेगा, उसके साथ मेरे बेटे जैसा बर्ताव होगा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल रविवार को दोपहर सपत्नीक ईडी दफ्तर पहुंचे और बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। चैतन्य शराब स्कैम में पांच दिन की ईडी की रिमांड पर हैं और पूछताछ चल रही है। भूपेश बघेल और पत्नी से बेटे से मिलने के लिए 30 मिनट की अनुमति दी गई थी। इस दौरान ईडी जोनल आफिस के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा थे। प्रदेशभर का मीडिया भी वहां तब तक डटा रहा, जब तक कि भूपेश मुलाकात के बाद लौट नहीं गए।
मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने मीडिया से कहा कि- मुझे अपने बेटे से 30 मिनट के लिए मिलने की अनुमति मिली। उसके ख़िलाफ़ कोई केस नहीं है। यह उद्योगपति अडानी के ख़िलाफ़ उठाई गई किसी भी आवाज़ को दबाने का एक प्रयास है। अगर कोई अड़ानी समूह के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है, तो उसके साथ भी भूपेश बघेल के बेटे की तरह व्यवहार किया जाएगा। सीधी बात है कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने तमनार में अवैध पेड़ कटाई के खिलाफ लड़ाई लड़ी, विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया, उसे दबाने की कोशिश है। भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के आरोपों में कोई दम नहीं है। चैतन्य को ईडी ने कभी भी समन नहीं किया, पूछताछ नहीं की बल्कि सीधे ही गिरफ्तारी कर ली। बहरहाल, भूपेश बघेल रविवार की रात ही दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वहां जाकर कांग्रेस नेताओं को वे पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने 22 जुलाई यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में चैतन्य की गिरफ्तारी तथा पेड़ कटाई के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। इस दौरान नेशनल और स्टेट हाईवे से लेकर शहरी-ग्रामीण सड़कों पर भी नाकेबंदी की जाएगी।