ईडी चैतन्य के कथित कारोबारी दोस्तों के पीछे… दुर्ग के ज्वैलर्स और रेलवे ठेकेदार, बिलासपुर के बिल्डर को नोटिस… बाकी से पहले की जा चुकी पूछताछ

शराब स्कैम में मनी-लेयरिंग के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को जेल भेजने के बाद अब इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) चैतन्य के कारोबारी दोस्तों के पीछे लगी है। ईडी ने दुर्ग से रायपुर तक सक्रिय एक ज्वैलर्स, दुर्ग निवासी रेलवे ठेकेदार और बिलासपुर के एक बिल्डर को नोटिस जारी कर दफ्तर बुलाया है। नोटिस में पेश होने की तारीखें 25 से 30 जुलाई के बीच हैं। चैतन्य के मामले में ईडी पहले ही पप्पू बंसल, त्रिलोक ढिल्लन और दीपेंद्र चावड़ा से पूछताछ कर चुकी है। इन कारोबारियों के बारे में ईडी पहले ही कह चुकी है कि शराब स्कैम के पैसों को कारोबार में लगाने यानी मनी लेयरिंग में सबकी भूमिका है। बिलासपुर में एक रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट में चैतन्य को कथित तौर पर पार्टनर बनाने की वजह से ईडी ने वहां के बिल्डर को घेरा है।
चैतन्य बघेल की पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद विशेष अदालत ने दो दिन पहले न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ईडी को पूछताछ में क्या नई बातें पता चलीं, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दुर्ग-बिलासपुर के कारोबारियों को ईडी की ओर से जारी नोटिसों के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ में मिली जानकारियों को इनसे क्रास चेक किया जा सकता है। ईडी अब केवल बयानों के अलावा उन्हीं सबूतों पर फोकस करने जा रही है, जिससे केस मजबूत किया जा सके।