त्योहार से पहले हर बदमाश पर पुलिस का फंदा… राजधानी में आईजी-एसएसपी ने ली मैराथन बैठक… बदमाशों को पहुँचाएंगे सलाखों के पीछे

रायपुर पुलिस त्योहारों से ठीक पहले शहर के बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने जा रही है। हर थाने में ऐसे बदमाशों की सूची बन रही है, जिनके ख़िलाफ़ सालभर के भीतर एक से अधिक केस दर्ज किए गए हों। सभी को कल से थानों से बुलावा भेजा जाने लगेगा। इनमे से शातिर अपराधियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों के ज़रिए सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। यह निर्देश रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने पूरे ज़िले के अफसरों को दिए। राजधानी में दोपहर 3 बजे से रात तक चली इस मैराथन बैठक में त्योहारों पर विजुअल पुलिसिंग के नई तरीकों पर भी मंथन हुआ है। आईजी-एसएसपी ने हर थाने को निर्देश दिए हैं कि पेंडिंग मामलों को अगले दो माह में सुलझा लिया जाए।
बैठक में तय हुआ कि सोमवार से शहर के भीड़भाड़ हर चौराहे पर इतने फ़ोर्स रहेगी कि वहां से गुज़रने वाले हर व्यक्ति पर नज़र रहे और संदिग्ध लोगों को रोककर थाने में पूछताछ की जाए। कल से ही पुलिस हर बाज़ार में सरकारी तथा प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों की जाँच शुरू करने जा रही ताकि अधिकाधिक कैमरे चालू रहें। इससे अपराधों की दशा में पुलिस के पास महत्वपूर्ण क्लू रहेंगे। इसी तरह, शहर से बाहर जाने वाले हर रास्ते पर अलग से फोर्स लगाई जा रही है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि सारे इंतज़ाम इसलिए किए जा रहे हैं, ताकि त्योहारी भीड़ का आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नाजायज़ फ़ायदा नहीं उठा सकें।