
छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार पंजीयन ने कल यानी मंगलवार से 31 मार्च यानी सोमवार-ईद वाले दिन तक पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस एक भी दिन बंद नहीं रखने का फैसला कर लिया है। इस आशय के निर्देश सोमवार को सभी कलेक्टरों को जारी कर दिए गए हैं। चूँकि रजिस्ट्री के लिए बैंक ट्रांजेक्शन ज़रूरी हैं, इसलिए कलेक्टरों से आग्रह किया गया है कि बैंकों को भी छुट्टी वाले दिनों में लेनदेन चालू रखने की हिदायत दी जाए। मार्च खत्म होने में आज के बाद केवल सात दिन बचेंगे और इस दौरान चार छुट्टियाँ पड़ रही हैं, इसलिए निर्देश सोमवार को ही जारी कर दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार कल, 25 मार्च को भक्त माता कर्मा की जयंती पर छुट्टी है। इसी तरह, 29 और 30 मार्च को सैटरडे तथा संडे है। ईद की सरकारी छुट्टी 31 मार्च, सोमवार को घोषित है। इन चारों ही छुट्टियों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे और रजिस्ट्री होगी। इस वजह से बैंकों को भी ट्रांजेक्शन चालू रखने के लिए कहा गया है।