जरूरत के वक्त किसानों को मिला यूरिया का भंडार… सीएम साय की पहल पर 60 हजार टन और यूरिया… किसानों को पिछले साल से 25% ज्यादा खाद

धान की खेती करनेवाले छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अहम खबर ये है कि छत्तीसगढ़ को दिल्ली ने 60 हजार टन और यूरिया दे दिया है। यूरिया का यह भंडार ठीक उस वक्त मिला है, जब प्रदेश में किसानों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। भारत सरकार ने सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त यूरिया देने का फैसला किया है। सीएम साय ने बताया कि मिलने वाले अतिरिक्त यूरिया में से सितम्बर माह के पहले हफ्ते यानी अभी किसानों को 20 हजार टन सप्लाई कर दिया जाएगा। 15 सितंबर के पहले तक 35 हजार टन यूरिया और दिया जाएगा। बचा हुआ 5 हजार टन यूरिया इस माह के अंत तक सोसाइटियों में भेज दिया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में सरकार किसानों की हर जरूरत के लिए संवेदनशील है।
छत्तीसगढ़ के किसानों को जितनी खाद, खासकर यूरिया की सप्लाई का लक्ष्य रखा गया था, अब तक उसका 98 प्रतिशत यूरिया किसानों तक पहुंचा दिया गया है। सीएम साय ने आश्वासन दिया कि किसानों को मौसम और फसल की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्याप्त खाद की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी और उनकी उपज सुरक्षित रहेगी। बता दें कि कुछ अरसा पहले सीएम साय के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राज्य के सांसदों ने भी केंद्रीय उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और छत्तीसगढ़ के किसानों की जरूरत बताई थी। सीएम इसे लगातार फालोअप करते रहे, इसीलिए किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त 60 हजार टन यूरिया भेजा जा रहा है। अफसरों ने बताया कि इस यूरिया का वितरण भी सहकारी सोसायटियों के माध्यम से सुव्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। किसानों को समितियों में खाद लेने में कोई दिक्कत नहीं है। इस बारे में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। खाद, बीज और सिंचाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सीएम साय ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मिली-जुली कोशिशों से खरीफ के चालू सीजन में किसानों को राहत मिलेगी और छत्तीसगढ़ कृषि उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।



