रायपुर एयरपोर्ट पर ऐसे गहरे बादल कि दो विमानों के पायलटों को नहीं दिखा रन-वे… एयर इंडिया और इंडिगो के विमान भुवनेश्वर भेजे गए, दो घंटे बाद वापसी
बस्तर में लगातार बेतहाशा बारिश और वहां के घने बादल रायपुर और आसपास तक फैले हैं। बादलों की यह लेयर कितनी मोटी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माना एयरपोर्ट के ऊपर से बुधवार को सुबह दो विमानों के पायलटों को रन-वे नजर नहीं आया। आमतौर पर इस तरह की घटनाएं कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और इससे लगे नार्थ इंडिया में होती हैं। गहरे बादलों की वजह से एयर इंडिया के दिल्ली से और इंडिगो के कोलकाता से आ रहे विमानों को भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। फ्लाइट डायवर्ट करने की वजह से मुसाफिरों और उनसे कनेक्ट रायपुर के लोगों में काफी देर तक पसोपेश रहा। लेकिन भुवनेश्वर से दो घंटे बाद दोनों विमान फिर उड़े और मौसम खुलने की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो गए।
खराब मौसम की वजह से रायपुर से फ्लाइट डायवर्ट करने की घटनाएं कम होती हैं। ठंड के मौसम में कुछ दिन सुबह कोहरे की वजह से ऐसा होता है, लेकिन यह भी रेयर ही है। बरसात में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद बादलों की घनी लेयर या फिर एयरपोर्ट के आसपास आंधी-तूफान के कारण फ्लाइट डायवर्ट की जाती हैं। इसके अलावा रायपुर से फ्लाइट डायवर्ट करने का कोई चांस नहीं है, क्योंकि रन-वे क्लीन है और एटीसी वाले भी काफी कार्यकुशल हैं। सूत्रों के मुताबिक सुबह अचानक घने-काले बादल घिरने तथा तेज हवा की वजह से दो फ्लाइट डायवर्ट करने की नौबत आई लेकिन कुछ देर में मौसम साफ हो गया और दोनों फ्लाइट भुवनेश्वर से सफलतापूर्वक रायपुर में उतार ली गईं। हालांकि इस वजह से पैसेंजर्स का ट्रैवल टाइम करीब दो घंटे ज्यादा हुआ।



