नवा रायपुर के पास रात 3 बजे पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट के लिए चाकू से ताबड़तोड़ हमला… एक की मौत दूसरा घायल… क्राइम ब्रांच ने 5 घंटे में आरोपियों को दबोचा

नवा रायपुर के मंदिरहसौद इलाके में गुरुवार को साढ़े 3 बजे बाइक सवार दो युवकों ने उमरिया पेट्रोल पंप में एक कर्मचारी की चाकू के ताबड़तोड़ वार से हत्या कर दी और दूसरे को घायल कर दिया। आरोपियों ने पंप में 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपए दिए। पंप कर्मचारी उन्हें पैसे वापस करने लगा तो दोनों ने उसके पास 10-15 हजार रुपए देख लिए। रकम लूटने के लिए आरोपियों ने चाकू से अनिल गायकवाड़ नाम के इस कर्मचारी पर हमला किया। यह देखकर एक और कर्मचारी योगेश मिरी दौड़ा और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा। उसे आरोपियों ने चाकू से गोद डाला और पैसे लेकर भाग निकले। वारदात की खबर मिलते ही एसएसपी ने थाने की पुलिस के साथ-साथ इलाके में क्राइम ब्रांच का जाल बिछा दिया। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दो-तीन घंटे में क्राइम ब्रांच ने पता लगा लिया कि आरोपी अभनपुर इलाके के बदमाश हैं। सुबह करीब 8 बजे आरोपियों समीर टंडन और कुणाल तिवारी को अभनपुर से दबोच लिया गया। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी समीर टंडन और कुणाल तिवारी इलाके के बदमाश बताए जाते हैं। पुलिस पता लगा रही है कि अभनपुर से निकलकर दोनों नवा रायपुर में क्यों घूम रहे थे और पेट्रोल भरवाने के लिए उमरिया क्यों पहुंचे। माना जा रहा है कि आरोपियों से नवा रायपुर इलाके में रात में की गई कुछ और वारदातों का पता चल सकता है। वारदात के कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पेट्रोल पंप में दो कर्मचारियों को चाकू मारने की बात स्वीकार की है। चाकूबाजी के फौरन बाद पंप कर्मियों तथा आसपास के लोगों ने घायल योगेश और अनिल को अस्पताल भेजा। योगेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि अनिल को भी चाकू के कई जख्म हैं। अनुमान है कि आरोपियों ने 50 रुपए का पेट्रोल भरवाकर दो सौ रुपए इसलिए दिए थे, ताकि कर्मचारी बची रकम लौटाने के लिए नोट निकाले और उसे लूट लिया जाए। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने कहा कि आरोपियों से अभी कई और वारदातों के सिलसिले में पूछताछ की जानी है।