विधानसभा का कल से मानसून सत्र… एक हज़ार सवाल लगे, 10 विधेयक आएंगे… स्पीकर डॉ रमन सिंह लेंगे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई, सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र शुक्रवार तक यानी पाँच दिन चलनेवाला है। सत्र की समयावधि तय करने के लिए स्पीकर डॉ रमन सिंह ने सोमवार को ही विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है।
मानसून सत्र के पहले दिन यानी कल सदन, दिवंगत पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। पूरे सेशन के लिए एक हज़ार से ज़्यादा प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार की ओर से 10 नए तथा संशोधन विधेयक लाने जा रही है। सत्र से ठीक पहले, भाजपा और कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे शुरू होगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के सरकारी बंगले में शुरू हो गई हैं।
विधानसभा सत्र में सरकार जो विधेयक लाने जा रही है, उनमे कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक, सक्ती में निजी विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक, जन विश्वास विधेयक, मोटरयान नियम संशोधन विधेयक, मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक, राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक, जीएसटी संशोधन विधेयक, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक, पत्रकारिता विश्वविद्यालय (कुलपति नियुक्त) संशोधन विधेयक प्रमुख हैं।