आज की खबर

अशोक जुनेजा 6 माह और डीजीपी बने रहेंगे…प्रशासन में महारत और लो-प्रोफाइल शैली से भरोसा जीता सरकार का

1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा 2021 में बनाए गए थे प्रदेश के डीजीपी

छत्तीसगढ़ के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा को केंद्र सरकार की अपाइंटमेंट कमेटी ने सेवा में छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। यह एक्सटेंशन 4 अगस्त से लागू होगा। इसका आशय यह है कि जुनेजा फरवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे। उनकी सेवावृद्धि की सिफारिश छत्तीसगढ़ सरकार ने की थी, जिस पर केंद्र ने मुहर लगाई है। माना जा रहा है कि प्रशासन में महारत के साथ-साथ प्रचार से दूरी और कामकाज की लो-प्रोफाइल शैली की वजह से सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने अशोक जुनेजा पर भरोसा जताया है।

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय में डायरेक्टर साक्षी मित्तल ने डीजीपी जुनेजा को छह माह का एक्सटेंशन देने के आदेश शुक्रवार को ही जारी कर दिए थे। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हफ्तेभर पहले जुनेजा को सेवावृद्धि देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे मंजूरी दी गई। जुनेजा 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं और मूलतः इंजीनियर हैं। उन्होंने एमएससी-एमटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी क्रैक की थी। रायपुर एसएसपी समेत अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे से जुड़े सभी पदों पर रह चुके हैं। यही नहीं, केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान वे कामनवेल्थ गेम्स में सुरक्षा का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। डीजीपी जुनेजा के प्रशासनिक कौशल और साफ-सुथरी कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने नवंबर 2021 में उन्हें डीजीपी बनाया था। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के एडीजी इंटेलिजेंस (खुफिया विभाग के चीफ) भी थे।

प्रदेश में सभी प्रमुख पद संभाल चुके जुनेजा

अशोक जुनेजा ने आईपीएस अफसर के तौर पर 21 अगस्त 1989 में छत्तीसगढ़ में ज्वाइनिंग दी थी। उसके बाद वे लगभग सभी बड़े जिलों में एसपी रहे। डीजीपी बनने से पहले जुनेजा छत्तीसगढ़ में एडीजी नक्सल आपरेशंस और सीएएफ-एसटीएफ का प्रभार भी संभाल चुके हैं। वे राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक रहे। उन्होंने पुलिस महकमे में प्रशासन से ट्रेनिंग तक की जिम्मेदारियां संभाली हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कामनवेल्थ गेम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज के अलावा अशोक जुनेजा ने दिल्ली नारकोटिक्स विभाग में अपनी सेवाएं दीं थीं। भले ही उन्हें सरकार ने नवंबर 2021 में डीजीपी नियुक्त किया था, लेकिन पूर्णकालिक डीजीपी के तौर पर अशोक जुनेजा 5 अगस्त 2022 से सेवाएं दे रहे हैं और अब फरवरी 2025 तक डीजीपी बने रहेंगे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button