आज की खबर

विकास शील के सीएस बनते ही उनसे सीनियर आईएएस रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू की मंत्रालय से बाहर पोस्टिंग… साय सरकार ने कई अफसरों के प्रभार बदले, देखें लिस्ट

जैसी कि छत्तीसगढ़ में परंपरा चली आ रही है, उसके अनुरूप विकास शील के चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद उनसे सीनियर आईएएस अफसरों रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू को सीएस के समकक्ष ऐसे पदों पर पोस्ट कर दिया है कि दोनों अब मंत्रालय में नहीं बैठेंगे। शासन ने आईएएस रेणु पिल्लई को व्यापमं का चेयरमैन पदस्थ किया है और उने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। माना जा रहा है कि अब वे व्यापमं में बैठेंगी। इसी तरह, आईएएस सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का डायरेक्टर बना दिया गया है। वे छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के चेयरमैन का प्रभार भी कुछ दिन बाद देखेंगे। इसके अलावा साय सरकार ने आज जारी आदेश में सोनमणि बोरा, डॉ रोहित यादव, अंकित आनंद, मुकेश बंसल और रवि मित्तल समेत कई अफसरों को नई ज़िम्मेदारी दी है, जिन्हें निम्न सूची में देखा जा सकता है।

Screenshot
Screenshot
Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button