देश-विदेश

अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही सीएम पद से इस्तीफे का किया ऐलान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद रविवार को यह ऐलान कर राजनैतिक गलियारे में हलचल मचा दी कि अगले दो दिन में वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे की घोषणा की और इसका कारण बताते हुए कहा- मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, मनीष सिसोदिया पर लगा है। अब मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि में ईमानदार हूं, तो मुझे वोट देकर जिताना। तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि वे दो दिन में इस्तीफा देंगे। इसके बाद पार्टी विधायक दल की बैठक जल्दी होगी, जिसमें नया नेता चुन लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव तक कुर्सी वही चुने हुए नेता संभालेंगे। जहां तक दिल्ली विधानसभा चुनाव का सवाल है, अब तक जो हालात नजर आ रहे हैं, उनके मुताबिक चुनाव अगले साल शुरुआती महीनों में होंगे। हालांकि आप पार्टी इसी सा ल नवंबर-दिसंबर में चुनाव करवाना चाहती है। बहरहाल, केजरीवाल के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने पीआर स्टंट करार दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button