रायपुर में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार… यानी सुबह-शाम हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
राजधानी रायपुर की हवा में प्रदूषण ने गंभीर स्तर को पार कर लिया है। सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 300 से पार हो गया है। इसका आशय ये है कि हवा की गुणवत्ता बेहद खराब गई है। शहर के कई इलाकों में सुबह धूल-धुएं से मिक्स धुंध की चादर नजर आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने, हवा की रफ्तार कम होने और प्रदूषक कणों के वातावरण में जमा होने से प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ा है। वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों की धूल और खुले में कचरा जलाना इसकी प्रमुख वजह मानी जा रही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार AQI 300 के पार पहुंचने पर सांस संबंधी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बच्चों और बुजुर्गों में आंखों में जलन, खांसी, सांस फूलना और सिरदर्द जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। प्रशासन की ओर से वायु गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण के स्रोतों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे निजी वाहनों का कम उपयोग करें, कचरा न जलाएं और हरियाली बढ़ाने में सहयोग करें।



