छत्तीसगढ़ में 5 हजार टीचर्स की भर्ती के लिए आवेदन जल्द… डेढ़ साल में 10 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी- सीएम साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के बड़े मौके बना रही है। पिछले डेढ़ साल में 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। यही नहीं, पांच हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए बहुत जल्द विज्ञापन जारी किए जाने वाले हैं। सीएम साय ने बिलासपुर में रजक युवा गाडगे सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक माह के भीतर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है।
सिम्स आडिटोरियम में हुए सम्मेलन में सीएम साय ने संत गाडगे महाराज की पूजा-अर्चना कर राज्यस्तरीय गाडगे सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने सम्मेलन में रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजनों एवं समाजसेवियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि समाज के युवाओं को उन्नति के नए आयाम तक पहुँचाने के लिए राज्य सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और सुशासन की स्थापना के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है। अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन मोड पर हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ी और भ्रष्टाचार की गुंजाइश समाप्त हुई है। पीएम मोदी की गारंटियों को पूरा करते हुए हमने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। तेन्दूपत्ता की खरीदी 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से की जा रही है।
सीएम साय ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के माध्यम से महिलाओं, अनुसूचित जातियों, जनजातियों एवं दिव्यांगजनों को रोजगार एवं उद्योग स्थापित करने हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उद्योग नीति से आकर्षित होकर बीते छह से आठ महीनों में लगभग साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं। साथ ही, स्वरोजगार के लिए भी सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से राज्य को भुखमरी की समस्या से मुक्ति मिली और जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार हुआ।