आज की खबर

बस्तर ओलंपिक के मंच से अमित शाह का ऐलान… नक्सलवाद से बस्तर 31 मार्च तक मुक्त… 5 साल में बनेगा देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेने आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह के मंच से फिर ऐलान किया कि बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी उनके साथ थे। गृहमंत्री शाह ने कहा कि अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा। 2026 का बस्तर ओलंपिक नक्सलवाद से मुक्त बस्तर में होगा। अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना हम सभी के लिए गर्व की बात है।

भीड़भरे समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों ने भय की जगह आशा व विनाश की जगह विकास को चुना, यही पीएम नरेंद्र मोदी की विकसित बस्तर की संकल्पना है। उन्होंने कहा कि जिस बस्तर में पहले ‘लाल सलाम’ के नारे लगते थे, अब वहाँ ‘भारत माता की जय’ के नारे गूँज रहे हैं। शांति ही विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, इसलिए नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में आयें और पुनर्वसन नीति का लाभ उठाएं।

बस्तर ओलंपिक को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में बस्तर के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें, इसके प्रबंध किए जा रहे हैं। बस्तर ओलम्पिक 2025 में 3 लाख 91 हज़ार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो ढाई गुना बढ़ा है। खिलाड़ियों की वृद्धि दर में बहनों ने भाइयों से बाजी मारी है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले और नक्सल हिंसा के शिकार लोगों के लिए हम बहुत आकर्षक पुनर्वसन योजना लाएंगे। केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर विकसित बस्तर बनाने के लिए कार्य कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button