नक्सल ऑपरेशन का रिव्यू करने के 22 को आएंगे अमित शाह… सीएम साय ने तैयारी के लिए की हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को रायपुर आएंगे। वे राजधानी में साय सरकार के साथ बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशंस की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक में सीएम साय और मंत्रियों के साथ सरकार के आला प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ बस्तर में तैनात बीएसएफ और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह बस्तर में शहीद एएसपी आकाशराव गिरपुंजे से भी मिलेंगे, ऐसी खबर है।
सीएम विष्णु देव साय ने आज सवेरे अपने निवास कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाकर समीक्षा की। उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों जरूरी निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस होम मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस तथा प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।