अंबिकापुर फ्लाइट 6 माह में ही बंद की ओर… फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ खाली, प्लेन लौटा… 3 हफ्ते में केवल एक उड़ान, आगे भी आसार कम

छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट छह माह चलने के बाद अब लगभग बंद होने की स्थिति में आ गई है। फ्लाइट आपरेट करनेवाली कंपनी फ्लाई बिग इसे मेंटेन नहीं कर पा रही है। रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर चलनेवाला एटीआर रायपुर एयरपोर्ट पर काफी दिन से नहीं है। एविएशन सर्कल में खबर है कि कंपनी के अधिकांश कर्मचारी रिजाइन कर चुके हैं, रायपुर में कोई बचा नहीं है। अंबिकापुर के लिए विमान तीन हफ्ते में एक ही बार उड़ा है। माना जा रहा है कि अब कम से कम फ्लाई बिग कंपनी इस उड़ान को कंटीन्यू करने की स्थिति में नहीं है। फ्लाई बिग कंपनी के प्रबंधन से इस मुद्दे पर द स्तम्भ का संपर्क नहीं हुआ है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अंबिकापुर फ्लाइट के संचालन में किसी प्रकार की कोई ऐसी तकनीकी दिक्कत नहीं है कि रेगुलर फ्लाइट न चलाई जा सके। बताते हैं कि इस फ्लाइट में कंपनी को उतने पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं, जितनी उम्मीद थी। फ्लाइट के अघोषित तौर पर बंद होने की यह भी बड़ी वजह मानी जा रही है।
अंबिकापुर फ्लाइट बंद होने की आशंका से आला अफसर भी चौंके हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन पूरे छत्तीसगढ़ को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में काफी मेहनत कर रहा है। केंद्र सरकार की मदद लेकर छोटे-छोटे एयरपोर्ट और रन-वे को इस तरह डेवलप किया गया है, ताकि रेगुलर विमान वहां उतर सकें और प्रदेश के हर कोने के लोगों को एयर कनेक्टिविटी मिले। रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट के रेगुलर होने की दशा में अंबिकापुर से कुछ और शहरों की एयर कनेक्टिविटी के बारे में भी सोचा जा रहा है, लेकिन अंबिकापुर फ्लाइट के लगभग बंद होने की वजह से यह सारे प्लान ध्वस्त हो सकते हैं। बता दें कि रायपुर में माना एयरपोर्ट से छह माह पहले यानी 19 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे बिलासपुर होकर अंबिकापुर के लिए छोटे एटीआर ने उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के लिए एटीआर से भी छोटा (तकरीबन 15 सीटर) विमान इस्तेमाल में लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह विमान भी रायपुर से चला गया है, एयरपोर्ट पर पार्क नहीं है।