आज की खबर
सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल सुबह 7 से, 11 बजे छुट्टी… गर्मी के कारण 21 जून तक यही शेड्यूल, साय सरकार के निर्देश

सीएम विष्णुदेव साय ने अब तक पड़ रही गर्मी को देखते हुए पूरे प्रदेश के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों को 27 जून तक सुबह 7 बजे लगाने और 11 बजे छुट्टी देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आज सोमवार को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूल कल, 17 जून से 21 जून तक सुबह सात बजे लगाए जाएंगे और 11 बजे छुट्टी देनी होगी। 23 जून से सभी स्कूल निर्धारित समय पर लगाए जाएंगे। दरअसल आज सोमवार को सभी स्कूल समय पर लगे और छुट्टी हुई, लेकिन सीएम साय को प्रदेशभर से शिकायतें मिलीं कि दोपहर में अब भी भीषण गर्मी है, जिससे बच्चों की तबियत बिगड़ने की आशंका है।
शिक्षा विभाग से जारी आदेश