शराब स्कैम नए मोड़ पर… झारखंड जेल से दो बड़े कारोबारियों को रायपुर ला रही ईओडब्लू… एक और स्ट्रांग केस बनाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ शराब स्कैम में जेल में बंद अफसरों तथा कारोबारियों की मुसीबत और बढ़ने वाली है। शराब स्कैम की जांच कर रही छत्तीसगढ़ की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने अब झारखंड में कार्रवाई शुरू कर दी है। ईओडब्लू ने हाल में झारखंड के घोटाले में छत्तीसगढ़ के अफसरों-कारोबारियों की भूमिका के आधार पर नया केस दर्ज किया है। इसमें बड़ा डेवलपमेंट यह है कि ईओडब्लू ने झारखंड जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर जेल से निकाल लिया है और रायपुर रवाना हो गई है। दोनों ही झारखंड के बड़े शराब कारोबारी हैं तथा वहां के ॐ साईं बेवरेजेस के डायरेक्टर हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की शराब नीति को तीन साल पहले झारखंड ने भी अपनाया था। जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में भी शराब स्कैम का केस रजिस्टर करते हुए एक आईएएस समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें छत्तीसगढ़ कनेक्शन निकला था, इसलिए ईओडब्लू सक्रिय हुई थी। यहां एक केस दर्ज करने के बाद ईओडब्लू ने उस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पहले कदम के तौर पर ईओडब्लू ने दोनों शराब ठेकेदारों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। इन्हें ईओडब्लू शुक्रवार को रायपुर की अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। इस तरह, जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपियों को अब इस केस में भी जमानत करवानी होगी। पता चला है कि दोनों कारोबारियों से पूछताछ केे दौरान या बाद में ईओडब्लू छत्तीसगढ़ के केस में जेल में बंद लोगों को एक-एक कर रिमांड पर लेकर तथ्यों को क्रास चेक करने की तैयारी में है, ताकि इस मामले में भी चालान पेश किया जा सके।



