रायबरेली में सोनिया-राहुल-प्रियंका और भूपेश के साथ अखिलेश यादव की एक मंच से हुंकार
सोनिया बोलीं- मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...वह निराश नहीं करेगा

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल के साथ सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भीड़भरी सभा में एक मंच पर नजर आए और केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा रायबरेली के आईटीआई ग्राउंड पर हुई, जहां कांग्रेस और समाजवादी, दोनों ही दलों के समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिस वक्त सोनिया गांधी ने मंच से कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, पूरा सभास्थल तालियों से गूंज उठा। सोनिया ने कहा कि रायबरेली से उनके परिवार का सौ साल पुराना रिश्ता है, मेरा बेटा आपको निराश नहीं करेगा।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं ने मन बना लिया है, 4 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंंत्री नहीं होंगे। बल्कि उस दिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, यानी किसानों-महिलाओं और युवाओं की सरकार होगी। केंद्र सरकार ने देश में 22 लोगों को अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी पीएम मोदी पर हमलावर हुए और कहा कि जो लोग कहते थे कि न खाएंगे न खाने देंगे, वही सब कुछ गटागट डकार गए। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने इस बार भाजपा के लोगों को फंसा दिया है, उनका रथ यहीं धंस गया है। दिल्ली वाले पूरी तरह घबराए हुए हैं, और यह अब पूरा देश समझ गया है। प्रियंका गांधी ने चिरपरिचित शैली में लोगों से आह्वान किया कि अब केंद्र की तानाशाह भाजपा सरकार को हटाया जाए, सत्ता के लिए कुछ भी करने वाली सरकार को हटाया जाए। यह संदेश रायबरेली से पूरे देश में जाना चाहिए। भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित नहीं किया, लेकिन आपको बता दें कि राहुल गांधी के चुनाव के लिए उन्हें कांग्रेस ने रायबरेली में सीनियर आब्जर्वर बनाया है और प्रचार की कमान उन्हीं के हाथों में है।