रायपुर में एयर इंडिया की ग्राउंड पावर यूनिट खराब… विमान उतरा पर पावर नहीं मिलने से डोर एक घंटा बंद… आधी रात बाहर निकल पाए पैसेंजर

अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट सर्विस को लेकर कोई न कोई खबर हर पांच-सात दिन में आ रही है। रायपुर में भी रविवार रात एक दिक्कत आई, जो खतरनाक तो नहीं थी लेकिन डोर नहीं खुलने की वजह से पैसेंजर्स को लैंडिंग के बाद एक घंटे से ज्यादा समय विमान में ही गुजारना पड़ा। वजह ये थी कि रायपुर में रखी एयर इंडिया की ग्राउंड पावर यूनिट खराब हो गई। दूसरी कंपनी से यूनिट मंगवाने में एक-सवा घंटा लग गया। जब वह यूनिट एयर इंडिया के विमान में अटैच हुई और पावर मिला, तब जाकर डोर खुला और यात्री बाहर आ गए। इस तरह, 10 बजे एयरपोर्ट से बाहर हो जाने वाले पैसेंजर्स को निकलते-निकलते आधी रात हो गई। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट रात करीब 10 बजे रायपुर में लैंड हुई थी। ठहरने के बाद विमान का इंजन बंद कर दिया गया, जो कि रूटीन है। जब विमान खड़ा होता है, तब उसमें बाहर से पावर ली जाती है। जिस यूनिट को बाहर से पावर देने के लिए अटैच किया जाता है, उसे ग्राउंड पावर यूनिट करते हैं। बताते हैं कि इंजन बंद होने के बाद पता चला कि ग्राउंड पावर यूनिट खराब है। दूसरी कंपनियों की यूनिट तलाशी गई, लेकिन कुछ देर पहले ही इंडिगो वाले भी निकल चुके थे। फिर किसी तरह उन्हें वापस बुलाया गया। उनकी ग्राउंड पावर यूनिट मंगवाकर एयर इंडिया के विमान में अटैच की गई। तब जाकर विमान में पावरफुल बिजली प्रवाहित हुई और डोर खुले। इस तरह यात्री बाहर निकल आए। बाहर आते यात्रियों में चर्चा रही है कि भले ही छोटी-मोटी सही, एयर इंडिया के विमानों तथा सेवाओं के संचालन में ऐसी दिक्कतें आखिर क्यों आ रही हैं।