आज की खबर

मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद सीएम साय ने दंतेवाड़ा-बीजापुर के लिए खोला सरकारी खजाना… विकास के लिए करीब 500 करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने धुर नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बीजापुर पर एक बार फिर विकास के लिए खजाना खोला है। दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद सीएम साय ने जिले में लगभग 170 करोड़ रुपए के ऐसे विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है, जिनसे धुर नक्सल प्रभावित इलाके में रहनेवालों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचेंगी। सीएम साय से बस्तर प्रवास में स्पीकर डा. रमन सिंह और वनमंत्री केदार कश्यप भी थे। सीएम साय ने दंतेवाड़ा के बाद बीजापुर में विकास कार्यों के लिए 265 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर में नक्सलियों के आतंक का अंत होगा और लोग चौतरफा विकास का सूरज देखेंगे।

सीएम साय ने दंतेवाड़ा में 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके तहत कुआकोण्डा में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बूढ़ातालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण, शंकनी-डंकनी नदी तट पर घाट आवासीय विद्यालय कारली का भवन निर्माण, कटेकल्याण डुमाम नदी पर एनीकट, छिंदनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हिड़पाल में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शामिल है। सीएम साय ने कोशिश की है कि ऐसी योजनाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं, जिनसे जिले में छात्र-छात्राओं, किसानों तथा आम लोगों, सभी को फायदा हो।

बीजापुर के गांवों में बिजली और नल-जल

इसी तरह, सीएम साय ने बीजापुर में 263 करोड़ रुपए से ज्यादा के 209 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें मुख्य रूप से बीजापुर में भीमराव अंबेडकर सर्वसमाज भवन, दस गांवों ताडमेर, कोरलापल्ली, ओडसा, दुधेडा, गोटाईगुडा, पे-बासगुड़ा, गिलगिचार्, इंतुलनार, नुकनपाल में नल जल योजना, 15 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में क्लासरूम तथा अन्य कार्य, मिरतूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा राशन दुकान निर्माण, जिले में चार आंगनबाड़ी भवन, कोत्तापल्ली और रूद्रारम में तालाब निर्माण, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में एसडीओ कार्यालय भवन, गुण्डम में विद्युतीकरण आदि शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button