आज की खबर

दुर्ग के बाद अब भिलाई में अजीब ब्लैकमेल… युवक ने युवक के साथ गंदा वीडियो बनाकर वसूल लिए 30 लाख रुपए… और मांगने पर शिकायत, गिरफ्तार

दुर्ग के एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर उससे बंगला, गोल्ड, कार, एफडी समेत 2 करोड़ रुपए का माल ऐंठने वाली युवती और उसके पति को तीन दिन भी नहीं बीते हैं कि भिलाई के जामुल में एक अजीब घटिया ब्लैकमेल का मामला सामने आ गया। जामुल थाने में दर्ज हुआ यह मामला ऐसा है कि एक युवक ने पीड़ित युवक का सब्जी का बिज़नेस शुरू करवाने का लालच दिया, फिर उसके साथ गंदा वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर आरोपी आलोक मिश्रा (25) ने युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी की। इससे घबराए युवक से आरोपी ने करीब 30 लाख रुपए वसूल लिए। आरोपी की डिमांड और बढ़ी, तब जामुल में जवाहरनगर का रहने वाला युवक थाने पहुंचा और पूरी बात बताई। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जामुल पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी आलोक की लोकेशन पता करके हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दबोच लिया। आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश के उमरिया जिले का है। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने वीडियो और ,40,611 रूपये के ट्रांसफर की बात स्वीकार कर ली। जामुल पुलिस ने आरोपी को धारा 384 में गिरफ्तार जेल भेज दिया है। ब्लैकमेल कर वसूली गई रकम पीड़ित को लौटाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button